logo

*शहीद भगत सिंह पुस्तकालय समिति रोढ़ा ने शहीदों को दी श्रद्धांजली* देश में शहीदों के सम्मा

*शहीद भगत सिंह पुस्तकालय समिति रोढ़ा ने शहीदों को दी श्रद्धांजली*
देश में शहीदों के सम्मान उनके बलिदान को याद करने के लिए आज का दिन (23 मार्च) को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को आज श्रद्धांजलि दी जाती है.


दरअसल, आज ही के दिन भारत के सपूतों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने फांसी की सजा को गले लगाया था. शहीद दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह पुस्तकालय समिति रोढ़ा ने तीनों के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।, समिति सदस्यों ने कहा की भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा. ये ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया।
साथ ही समिति सदस्यों द्वारा बताया गया की हर वर्ष शहीदी दिवस समारोह और रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कुछ सामाजिक कारणों से समारोह को रद्द करना पड़ा।
लेकिन जल्दी ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

पुष्प अर्पण के बाद ग्रामीणों के साथ भगत सिंह की जेल डायरी, मै नास्तिक क्यों बना तथा उनके आखरी खत के बारे में चर्चा की गई।
इस मौके पर विक्रम रोढ़ा,सुभाष रोढ़ा,टिंकू शर्मा,मोहित फौजी,बलजीत,मोहित रोढ़ा, तनुज शर्मा, परवीन,नरेश, बंटी,मोहित इंदौरा,रोहित लोहमारोड़ एवम अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

34
11483 views